Spirit Movie Update: बाहुबली फिल्म से बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख देनेवाले साउथ के मशहूर सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) इन दिनों कई दिलचस्प फिल्म प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं । खास बात यह है की ये सभी फ़िल्में पैन इंडिया के स्तर पर बनाई जाएगी ।
जिसके लिए प्रभास ने साउथ के दिग्गज फ़िल्म निर्देशक के साथ हाथ मिलाया है और यही वजह है कि प्रभास की आनेवाली मूवी पर दर्शको की नजरें बनी हुई है । इस आने वाले फिल्म में सुपरस्टार प्रभास, अर्जुन रेड्डी, फ़िल्म निर्देशक संदीप रेड्डी की बेटी दिखाई देने वाले है ।
प्रभाष (Prabhas) की मच अवेटेड फ़िल्म के अनाउंसमेंट कुछ दिनों पहले हुआ था । इस फिल्म का नाम स्पिरिट होंगे और ये स्पिरिट फिल्म इंडस्ट्री की अब तक की सबसे डार्क और बोल्ड फ़िल्म होने वाले है । फ़िल्म से जुडी सभी किसिम के जानकारिया फिल्म के मेकर्स के तरफ से गुप्त रखी गयी है ।
इसी वजह से इस मूवी से जुडी काफी कम बाते ही लोगों को पता चल पाया है । इतनी सतर्कता बरतने के बाद भी फ़िल्म से जुडी कुछ कहानी लीक हो गई है । इसका बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद फ़िल्म के निर्माता भूषण कुमार ने मीडिया से बात करते किया ।
भूषण कुमार ने मीडिया से बताया की अभी तक इस फ़िल्म पर काफी काम करना बाकी है । इसमें काफी वक्त लग सकता है । उन्होंने आगे कहा की, इस फिल्म को बड़े स्तर पर बनाई जाएगी जिसमें बाबूबली प्रभास दबंग पुलिस मैन के भूमिका के दिखाई देंगे ।
ये खबर फैलने के बाद से ही प्रभास के फैंस खुशी से फूले नहीं समां पा रहे हैं । अभी तक प्रभास ने ऐसा किरदार इसे पहले कभी नहीं निभाया है । ऐसे में प्रभास को दंबंग पुलिसवाले की भूमिका में देखना दर्शकों और खुद प्रभाष के लिए भी खास दिलचस्प साबित होने वाला है .
साउथ के मशहूर निर्देशक संदीप रेड्डी की बात करें तो, वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर शाहिद कपूर के साथ अपनी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक कबीर सिंह बना चुके है । ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी । अब संदीप रेड्डी दो बड़े प्रोजेक्ट में इस समय व्यस्त हैं । प्रभास की फ़िल्म स्पिरिट के अलावा डायरेक्टर संदीप रेड्डी बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के साथ फ़िल्म ऐनिमल भी बना रहे है ।
आपको बतादें, पैन इंडिया स्टार बन चुके एक्टर प्रभास (Prabhas) की बाहुबली मूवी के बाद उनके दो और फ़िल्में साहो और राधेश्याम आ चुकी है । हालांकि ये दोनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाया था । दोनों फिल्म फ्लॉप होने के बाद भी एक्टर के जादू फैंस पर कायम है ।
4 बड़े पैन इंडिया फिल्मों में आने वाले समय में प्रभास नज़र आने वाले है । ये फिल्मे बड़े बजेट के है और बॉलीवुड के सितारों की नींद उड़ाने के लिए काफी है । साउथ के जानेमाने निर्देशक इन सभी फिल्म को डाईरेक्शन करने वाले है । इन फिल्म को साउथ के सभी भाषा के साथ साथ हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा ।
सुपरस्टार प्रभाष नहीं चाहते की उनकी ये सभी फ़िल्में एक कतार से रिलीज हो । इसलिए दो फ़िल्में को 2023 में और बाकी दो फिल्मो को 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज़ करने के पूरी तैयारी की जा रही है ।
तो दोस्तों आप बताएं, आप उन सभी 4 फिल्मो में से कौन सा फिल्म देखने के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित है? निचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं ।
Hungama24News पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।