EntertainmentSouth Indian Cinemaकेजीएफ चैपटर टू और कांतारा फिल्म के बाद अब ये कन्नड़ फिल्में रच रही इतिहास, जानें फिल्म के स्टोरी, रिव्यु,...

केजीएफ चैपटर टू और कांतारा फिल्म के बाद अब ये कन्नड़ फिल्में रच रही इतिहास, जानें फिल्म के स्टोरी, रिव्यु, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

Kannada Film Vijayanand Review: साल 2022 में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री ने केजीएफ चैपटर टू और कांतारा जैसी दो बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी । एक बार फिर कन्नड़ सिनेमा के तरफ से एक और बड़ी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है, इस फिल्म का नाम है विजय आनंद । ये फिल्म पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ रहे है ।

यह भी पढ़े :  डंकी फिल्मों के एक और धमाकेदार शेड्यूल की शूटिंग हुई कंप्लीट, किंग खान की ये फ़िल्म रचेंगे इतिहास

विजय संकेश्वर और उनके बेटे आनंद संकेश्वर के जीवन पर आधारित है ये फिल्म

यह भी पढ़े :  Bobby Deol: आश्रम 2 के बाद अब इस फिल्म से बॉबी देओल बॉलीवुड में फिर से धमाका करने को तैयार, जानें सबकुछ

मोटिवेशन और इनस्पिरेशन से भरिपूर्ण है फिल्म विजय आनंद

इस फ़िल्म के लीड स्टारकास्ट ने जिस तरह के अभिनय की है, वो काबिले तारीफ है । गारेंटी के साथ कह सकता हु की इनसे बेहतर इस रोल को कोई और निभा ही नहीं सकता था । इस अभिनेताओं ने अपनी एक्टिंग से फिल्म के साथ न्याय किया है ।

अगर यहाँ पर ‘विजय आनंद’ फिल्म को एक शब्द में रिव्यु किया जाए तो, ये मूवी पूरी तरह से एक मोटिवेशन और इनस्पिरेशन से करने वाली है । फिल्म में एंटरटेनमेंट का तड़का के भी भरमान है ।

यह भी पढ़े :  ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ में देसी अंदाज से लोगों का दिल जीतने वालीं मीता भाभी असल जिंदगी में है बेहद ग्लैमरस

2 घंटे और 40 मिनट्स की ये फ़िल्म आपको कहीं भी बोर नहीं करती । फ़िल्म का स्क्रीनप्ले काफी जबरदस्त बन पड़ी है । शुरू से लेकर फ़िल्म एंड होने तक ये फ़िल्म आपको अपने आप से बांधे रखती है । इस फिल्म को देखकर जब आप सिनेमाघर से बाहर निकलते हो तो आपको महसूस होता है की आपने कही न कही एक बहुत ही अच्छी फ़िल्म देखी है ।

इस तरह का एक बढ़िया फिल्म अगर आप लोग भी देखना चाहते है तो विजय आनंद फ़िल्म को आप सिनेमाघरों में जाकर देख सकते हो ।

फिल्म के बजेट | Vijayanand Movie Budjet

ये फिल्म कन्नड़ भाषा के आलावा तमिल, तेलगु, मलयालम और हिंदी डब में भी सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है ।  विजय आनंद एक छोटी बजेट में बनी हुई फिल्म है । इस फ़िल्म के टोटल बजेट सिर्फ दस करोड़ रुपए है ।

जिस तरह से इस फिल्म को दर्शक की ओर से प्यार मिल रहा है, उसे देखकर लगता है की ये फ़िल्म भी कांतारा फिल्म की जैसी ही अपने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई करने में कामयाब होगी ।

Vijayanand Movie Box Office Collection

सभी भाषाएं को मिलाकर इस फिल्म को दुनिया भर में करीब 1200 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया है । फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन के बारे में बात करे तो इस फ़िल्म ने रिलीज़ के पहले दिन ही वर्ल्ड वाइड लगभग सात करोड़ का कलेक्शन किया है ।

10 करोड़ में बनी फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़ का बिज़नेस कर ये साबित कर दिया है की ये फिल्म भी इस साल बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित होने वाली है ।

Follow Us On Google NewsClick Hare
FacebookClick Hare
TwitterClick Hare
PinterestClick Hare
LinkedInClick Hare
KooappClick Hare

यह भी पढ़े :  इन 5 फिल्मो में किंग खान ने किये थे नेगेटिव किरदार , फिल्म देखकर नफरत नहीं शाहरुख़ खान से हो जाएगा प्यार
यह भी पढ़े :  काजोल अग्रवाल ने अपने छोटे बेटे के सामने पति संग किया लिपलॉक, लोग भड़के - कहा बेशर्मी की भी हद होती है
यह भी पढ़े :  Arjun Kapoor In Pushpa 2 : पुष्पा 2 में होने वाली है अर्जुन कपूर की एंट्री, रोल जान हैरान रह जाएंगे आप


Hungama24News  पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।


Hungama24News
Hungama24Newshttp://hungama24news.com
हमारा लक्ष्य बॉलीवुड, भोजपुरी, साउथ इंडियन सिनेमा और वेब सीरीज से जुडी मनोरंजन खबरें आप तक पहुँचाना है । हमारी खबरों पर हजारों लोग भरोसा करते है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

32,199FansLike
1,000FollowersFollow
897FollowersFollow

Latest Articles