विजय संकेश्वर और उनके बेटे आनंद संकेश्वर के जीवन पर आधारित है ये फिल्म
मोटिवेशन और इनस्पिरेशन से भरिपूर्ण है फिल्म विजय आनंद
PAN-INDIA FILM ‘VIJAYANAND’: IN CINEMAS TODAY… A motivating story of inspiration and perseverance… #Vijayanand – the biopic on the life of #PadmaShri awardee Dr #VijaySankeshwar – arrives in *cinemas* TODAY [9 Dec 2022]. #VijayanandOn9Dec22 pic.twitter.com/GNNX6D1N9A
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 9, 2022
इस फ़िल्म के लीड स्टारकास्ट ने जिस तरह के अभिनय की है, वो काबिले तारीफ है । गारेंटी के साथ कह सकता हु की इनसे बेहतर इस रोल को कोई और निभा ही नहीं सकता था । इस अभिनेताओं ने अपनी एक्टिंग से फिल्म के साथ न्याय किया है ।
अगर यहाँ पर ‘विजय आनंद’ फिल्म को एक शब्द में रिव्यु किया जाए तो, ये मूवी पूरी तरह से एक मोटिवेशन और इनस्पिरेशन से करने वाली है । फिल्म में एंटरटेनमेंट का तड़का के भी भरमान है ।
2 घंटे और 40 मिनट्स की ये फ़िल्म आपको कहीं भी बोर नहीं करती । फ़िल्म का स्क्रीनप्ले काफी जबरदस्त बन पड़ी है । शुरू से लेकर फ़िल्म एंड होने तक ये फ़िल्म आपको अपने आप से बांधे रखती है । इस फिल्म को देखकर जब आप सिनेमाघर से बाहर निकलते हो तो आपको महसूस होता है की आपने कही न कही एक बहुत ही अच्छी फ़िल्म देखी है ।
इस तरह का एक बढ़िया फिल्म अगर आप लोग भी देखना चाहते है तो विजय आनंद फ़िल्म को आप सिनेमाघरों में जाकर देख सकते हो ।
फिल्म के बजेट | Vijayanand Movie Budjet
ये फिल्म कन्नड़ भाषा के आलावा तमिल, तेलगु, मलयालम और हिंदी डब में भी सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है । विजय आनंद एक छोटी बजेट में बनी हुई फिल्म है । इस फ़िल्म के टोटल बजेट सिर्फ दस करोड़ रुपए है ।
जिस तरह से इस फिल्म को दर्शक की ओर से प्यार मिल रहा है, उसे देखकर लगता है की ये फ़िल्म भी कांतारा फिल्म की जैसी ही अपने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई करने में कामयाब होगी ।
Vijayanand Movie Box Office Collection
सभी भाषाएं को मिलाकर इस फिल्म को दुनिया भर में करीब 1200 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया है । फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन के बारे में बात करे तो इस फ़िल्म ने रिलीज़ के पहले दिन ही वर्ल्ड वाइड लगभग सात करोड़ का कलेक्शन किया है ।
10 करोड़ में बनी फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़ का बिज़नेस कर ये साबित कर दिया है की ये फिल्म भी इस साल बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित होने वाली है ।
Follow Us On Google News | Click Hare |
Click Hare | |
Click Hare | |
Click Hare | |
Click Hare | |
Kooapp | Click Hare |
Hungama24News पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।