EntertainmentSouth Indian CinemaMS Dhoni: साउथ फिल्मों से धांसू एंट्री करेंगे MS Dhoni, इस सुपरस्टार के साथ नज़र आ सकते है! जानें...

MS Dhoni: साउथ फिल्मों से धांसू एंट्री करेंगे MS Dhoni, इस सुपरस्टार के साथ नज़र आ सकते है! जानें डिटेल्स

MS Dhoni Debut Film: फैंस का बिच पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के क्रेज़ सर चढ़कर बोलता है । धोनी की एक झलक देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतज़ार करते रहते है ।

इस बिच महेंद्र सिंह धोनी यानी माही के चाहनेवालों के लिए मीडिया की ओर से बड़ी खुसखबरी सामने आ रही है । माही क्रिकेट के बाद साउथ फिल्मो में एक्टिंग करते दिखाई देने वाले है ।

यह भी पढ़े :  Rashmika Mandanna Video: जबरा फैन ने रश्मिका मंदाना से ऐसी जगह मांगा ऑटोग्राफ, शर्म से हो गईं पानी-पानी - देखें वीडियो

रिपोर्ट्स की मानें तो MS Dhoni जल्द ही लोकेश कनगराज की आगामी फिल्म में एक्टिंग करते दिखाई दे सकते है । हालांकि इस पर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है ।

इस फिल्म में नजर आ सकते है महेंद्र सिंह धोनी!

धोनी की प्रोडक्शन हाउस “धोनी एंटरटेनमेंट” साउथ इंडियन फिल्मों में प्रबेश करने जा रहे है । धोनी की प्रोडक्शन हाउस पिछले कुछ समय से मलयालम, तमिल और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है । 

यह भी पढ़े :  Jija Sali Ka Video: होने वाली दुल्हन का हाथ पकड़ना चाहता था दूल्हा, मगर साली ने पूरा खेल बिगाड़ा, आगे जो हुआ उसे देख मेहमान तक चौंक गए
Mahendra Singh Dhoni MS Dhoni
Photo Credit : Google

खबर आ रही है की, लोकेश कनगराज अपने प्रोजेक्ट में MS Dhoni को कास्ट करना चाहते है । अगर ऐसा होता है तो लोकेश कनगराज की बहुप्रतीक्षित साउथ फिल्म थलापति 67 से माही के डब्यू कर सकते है ।

यह भी पढ़े :  Neha Sharma: लहंगा चोली में एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने मचाया ग़दर, देखें इंटरनेट पर वायरल नेहा शर्मा की लहंगा चोली वाली 10 हॉट तस्बीरें

इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार विजय थलापति नज़र आने वाले है । इसपर अभी तक कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है । 

धोनी की बायोपिक | MS Dhoni Biopic

आपको बतादें, धोनी की बायोपिक ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ सुपरहिट साबित हुई थी । इस फिल्म में माही के रोल दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया था ।

इस फिल्म को नीरज पांडे ने निर्देशन किया किया था । सुशांत सिंह राजपूत के साथ इस फिल्म में बॉलीवुड के हॉट एक्ट्रेसेस कियारा आडवाणी और दिशा पाटनी नज़र आया था ।

टेनिस में अपना जादू चला रहे धोनी

महेंद्र सिंह धोनी इस समय टेनिस टूर्नामेंट काफी बिजी है । टेनिस खेलते हुए माही की तस्बीरे और वीडियोस सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते है । फैंस भी धोनी के इन तस्बीरों पर दिल खोलकर लाइक और कमेंट करते है ।

Mahendra Singh Dhoni MS Dhoni

कनगराज के आने वाले फिल्म प्रोजेक्ट

आपको बताते चले, लोकेश कनगराज हाल ही कमल हासन के के साथ फिल्म बिक्रम बनाई थी । जो की ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी । लोकेश के आगामी प्रोजेक्ट की बात करे तो वो बिक्रम के सीक्वेल, कैथी और थलपाति 67 बनाने के प्लान कर रहे है ।



Hungama  24  News  परपढ़ें  बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और  मनोरंजन खबरें हिंदी में ।


Hungama24News
Hungama24Newshttp://hungama24news.com
हमारा लक्ष्य बॉलीवुड, भोजपुरी, साउथ इंडियन सिनेमा और वेब सीरीज से जुडी मनोरंजन खबरें आप तक पहुँचाना है । हमारी खबरों पर हजारों लोग भरोसा करते है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

32,199FansLike
1,000FollowersFollow
897FollowersFollow

Latest Articles