Prabhas Wedding Plans with Kriti Sanon: बाहुबली अभिनेता प्रभास (Prabhas) पिछले काफी समय से अपनी लव लाइफ और किसी से रिश्ते को लेकर काफी सुर्खिया बटोर रहे हैं । प्रभाष की फ़िल्म आदिपुरुष के प्रमोशन के दौरान प्रभास और कृति सेनन की जबरदस्त केमिस्ट्री देख कयास लगाया जा रहा था की दोनों के बीच कुछ चल रहा है ।
कुछ दिनों बाद ही सोर्स के हवाले से खबर आई कि प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Senon) दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे है । इतना ही नहीं, प्रभास ने खूबसूरत हसीना कृति को प्रपोज भी किया था जिसे कृति ने अक्सेप्ट भी कर लिया है और दोनों जल्दी ही शादी करने वाले हैं ।
इन खबरों को तब और हवा मिली जब वरुण धवन ने करण जौहर के शो में कृति सेनन के रिलेशनशिप पर कुछ चौकाने वाले खुलासा किया । जैसा की बॉलीवुड में होता है, कृति सेनन ने इन खबरों का सिरे से खारिज कर दिया । प्रभास और कृति सेनन के रिश्ते का सच क्या है? क्या दोनों एक दूसरे को प्यार करते है या फिर सिर्फ करीबी दोस्त हैं? इस बारे में आनेवाले वक़्तों में पता चल ही जाएगा ।
प्रभाष ने अपनी शादी का किया खुलासा
फिलहाल प्रभास (Prabhas) ने बता दिया है कि को कब शादी करने वाले है । जी है दोस्तों आप ने सही सुना, प्रभास हाल ही नंदमुरी बालकृष्ण के टीवी शो में बतौर गेस्ट पहुंचे थे । यहाँ पर प्रभाष से उनकी लव लाइफ को लेकर खूब सवाल पूछे गए । प्रभास से पूछा गया कि वो कब शादी करने जा रहे है?
प्रभास ने ने इस सवाल के जवाब बहुत मजेदार (Prabhas’s tremendous reaction) जवाब दिए । सवाल के जवाब सुन फैंस भी हैरान रह गए । उन्होंने सवाल को जवाब देते हुए कहा की जब सलमान खान शादी कर लेंगे, उसके बाद वो अभी शादी कर लेंगे । ये जवाब सुन कृति के दिल पर क्या बीत रही होगी ।
अब सलमान तो कई बार कर कह चूके हैं कि वो अब शादी नहीं करेंगे । उनकी शादी की उम्र निकल चुकी हैं । देखने वाली बात यह होगी कि प्रभास भी सलमान खान की तरह हमेशा कुंवारे रहेंगे या फिर सही वक्त आने पर वो सात फेरे ले लेंगे ।
वही प्रभास की वर्क फ्रंट की बात करे तो, वो प्रभाष आदिपुरुष फिल्म के अलावा सलार, स्पिरिट और प्रोजेक्ट के जैसी बड़ी बजट की फिल्मों में अभिनय करते नज़र आएंगे ।
Hungama24News पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।