EntertainmentSouth Indian CinemaKGF से धूम मचाने वाले रॉकी भाई अब इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर करेंगे धमाका, रॉकी भाई का...

KGF से धूम मचाने वाले रॉकी भाई अब इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर करेंगे धमाका, रॉकी भाई का फिल्म का बजेट जान कर हो जायेंगे हैरान!

Yash New Film: KGF फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाले पैन इंडिया स्टार दक्षिण भारतीय एक्टर यश के बुंलदियो इन दिनों आसमानो पर है । ‘KGF 2’ रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था और इस फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी . रिपोर्ट्स के माने, इस फिल्म ने बॉक्स 1000 करोड़ से भी ज्यादा का कमाई किया था । फिल्म देखकर दर्शक ने खूब मनोरंजन किया था ।

यह भी पढ़े :  कन्नड़ फिल्म कांतारा ने दी KGF 2 को मात, कांतारा ने रचा इतिहास - जानें कैसे

इतना ही नहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए । अब यश के फैंस के लिए एक बड़ी सी खबर सामने आ रही है ।  रिपोर्ट्स की माने, रॉकी भाई ने जाने माने साउथ के निर्देशक के साथ एक मेगा बजट फिल्म साइन की है और इस फिल्म को भी कई भाषा में बड़े स्तर पर पैन इंडिया रिलीज़ किया जायेगा .

यह भी पढ़े :  Tridev 2 Movie Announcement: त्रिदेव 2 फिल्म की हुई अनाउंसमेंट - सनी देओल, सलमान खान, अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारे साथ आएंगे नज़र 

हिस्टोरिटिकल ड्रामा फिल्म होने की उम्मीद

ऐसी खबर है की जाने माने अभिनेता रॉकी भाई जल्द ही इस नई फिल्म का अनाउंसमेंट कर सकते है । सामने आ रही जानकारी के मुताबिक,  इस मेगा बजट फिल्म को साउथ के जाने माने निर्देशक शंकर षणमुगम निर्देशन करेंगे और ये हिस्टोरिटिकल ड्रामा फिल्म हो सकती है । इस फिल्म में यश के आलावा कई और बड़े स्टार को अभिनय करते देख सकते है ।

यह भी पढ़े :  Tiger 3 Update: सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 के गानें को लेकर आई अब तक की सबसे बड़ी खबर

ब्रह्मास्त्र दोगुना होगा फिल्म के बजट होगा

रॉकी भाई के फिल्म को बजट को लेकर हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आ रही है । यश की इस नई फिल्म के बजट 1000 करोड़ के करीब बताई जा रही है । फिल्म के बजेट को लेकर कोई फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सच्चाई कुछ दिनों बाद खुद बखुद देखने को मिल ही जायेंगे।

रणवीर कपूर स्टारर बॉलीवुड फिल्म ब्रह्मास्त्र को अब तक देश की सबसे महँगी फिल्म बताया जा रहा है और ब्रह्मास्त्र फिल्म का बजेट 500 करोड़ के करीब है । इस हिसाब से देखे तो रॉकी भाई की आने वाली नई फिल्म की बजेट ब्रम्हास्त्र के बजट से दोगुना से भी ज्यादा होने वाले है ।  जानकारी के माने तो, रॉकी भाई की मेगा बजट वाले इस फिल्म के भब्यता को देखते हुए देश के बड़े बड़े बैनर एक साथ आ सकते है  ।

यह भी पढ़े :  Samantha-Naga Chaitanya: तलाक के 1 साल बाद सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य फिर आएंगे साथ, जानें पूरा मामला क्या है 

अभी तक फिल्म के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आए है । इस फिल्म का भी दर्शक को बेसब्री से इंतज़ार रहेगा । इस फिल्म से भी दर्शको को काफी उम्मीद होगी . देखते है , रॉकी भाई के ये फिल्म भी जब रिलीज़ होंगे तब  ‘केजीएफ 2’ के तरह बॉक्स ऑफिस पर झंडे कामयाब होते है की नहीं ।

यह भी पढ़े :  Rashmika Mandanna Video: जबरा फैन ने रश्मिका मंदाना से ऐसी जगह मांगा ऑटोग्राफ, शर्म से हो गईं पानी-पानी - देखें वीडियो
यह भी पढ़े :  साउथ सुपरस्टार दर्शन की फिल्म "क्रांति" को लेकर आई अब तक की सबसे खबर
यह भी पढ़े :  Spirit Movie Update: बाहुबली स्टार प्रभाष Spirit ट्रेलर अनाउंसमेंट में से जुडी अपडेट, प्रभाष, अर्जुन रेड्डी, संदीप रेड्डी 

Visit Homepage : Hungama24 News

Hungama24News
Hungama24Newshttp://hungama24news.com
हमारा लक्ष्य बॉलीवुड, भोजपुरी, साउथ इंडियन सिनेमा और वेब सीरीज से जुडी मनोरंजन खबरें आप तक पहुँचाना है । हमारी खबरों पर हजारों लोग भरोसा करते है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

32,199FansLike
1,000FollowersFollow
897FollowersFollow

Latest Articles