Yash New Film: KGF फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाले पैन इंडिया स्टार दक्षिण भारतीय एक्टर यश के बुंलदियो इन दिनों आसमानो पर है । ‘KGF 2’ रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था और इस फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी . रिपोर्ट्स के माने, इस फिल्म ने बॉक्स 1000 करोड़ से भी ज्यादा का कमाई किया था । फिल्म देखकर दर्शक ने खूब मनोरंजन किया था ।
इतना ही नहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए । अब यश के फैंस के लिए एक बड़ी सी खबर सामने आ रही है । रिपोर्ट्स की माने, रॉकी भाई ने जाने माने साउथ के निर्देशक के साथ एक मेगा बजट फिल्म साइन की है और इस फिल्म को भी कई भाषा में बड़े स्तर पर पैन इंडिया रिलीज़ किया जायेगा .
हिस्टोरिटिकल ड्रामा फिल्म होने की उम्मीद
ऐसी खबर है की जाने माने अभिनेता रॉकी भाई जल्द ही इस नई फिल्म का अनाउंसमेंट कर सकते है । सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, इस मेगा बजट फिल्म को साउथ के जाने माने निर्देशक शंकर षणमुगम निर्देशन करेंगे और ये हिस्टोरिटिकल ड्रामा फिल्म हो सकती है । इस फिल्म में यश के आलावा कई और बड़े स्टार को अभिनय करते देख सकते है ।
ब्रह्मास्त्र दोगुना होगा फिल्म के बजट होगा
रॉकी भाई के फिल्म को बजट को लेकर हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आ रही है । यश की इस नई फिल्म के बजट 1000 करोड़ के करीब बताई जा रही है । फिल्म के बजेट को लेकर कोई फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सच्चाई कुछ दिनों बाद खुद बखुद देखने को मिल ही जायेंगे।
रणवीर कपूर स्टारर बॉलीवुड फिल्म ब्रह्मास्त्र को अब तक देश की सबसे महँगी फिल्म बताया जा रहा है और ब्रह्मास्त्र फिल्म का बजेट 500 करोड़ के करीब है । इस हिसाब से देखे तो रॉकी भाई की आने वाली नई फिल्म की बजेट ब्रम्हास्त्र के बजट से दोगुना से भी ज्यादा होने वाले है । जानकारी के माने तो, रॉकी भाई की मेगा बजट वाले इस फिल्म के भब्यता को देखते हुए देश के बड़े बड़े बैनर एक साथ आ सकते है ।
अभी तक फिल्म के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आए है । इस फिल्म का भी दर्शक को बेसब्री से इंतज़ार रहेगा । इस फिल्म से भी दर्शको को काफी उम्मीद होगी . देखते है , रॉकी भाई के ये फिल्म भी जब रिलीज़ होंगे तब ‘केजीएफ 2’ के तरह बॉक्स ऑफिस पर झंडे कामयाब होते है की नहीं ।
Visit Homepage : Hungama24 News