अपने पति और बेटे के साथ काजल ने किया क्रिसमस सेलिब्रेशन
View this post on Instagram
लोगों के रिएक्शन की हैरान करनेवाला
काजल (Kajal Aggarwal) की इस इस फोटो पर फैंस तरह तरह के रिएक्शन दे रहे है । एक यूज़र्स ने मज़े लेते हुए लिखा है, “बेबी का रिएक्शन ऐसा है की जब कोई आएगा तो बताता हो, आप लोग कंटिन्यू करते रहे” । तो वही दूसरे फैंस ने लिखा है, “अब सड़क पर ही शुरू हो गए” तो वही तीसरे लिखता है, “बेशरम लोग, ये तो क्रिसमस सेलिब्रेशन है, मगर आप लोग तो किस कर रहे हो?” ।
कुछ लोगों ने आगे लिखता है, ” पर्सनल लाइफ तो प्राइवेट लाइफ है, कृपया उसे पर्सनल ही रखे” । चौथा फैंस ने लिखा है, “बेशर्मी की भी हद होती है, ये सब भी कही बच्चे के सामने करने की चीज़ है” । इस तरह से लोग एक्ट्रेस की इस तस्बीर पर कमेंट की बरसात कर रहे है ।
आपको बतादें, इस कपल ने क्रिसमस फेस्टिवल को ताइवान में सेलिब्रेट किया है । तो दोस्तों आप ही बताए, एक्ट्रेस की ये तस्बीर आप सभी को कैसा लगा ? अपनी अपनी प्रतिक्रिया हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए ।
Hungama24News पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।