Salaar Item Song: बाहुबली स्टार प्रभाष (Prabhas) की पिछली दो फिल्म साहो (Saaho) और राधे श्याम (Radhe Shyam) इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बेहद ही बुरी तरह से डिजास्टर साबित हुई । इन दोनों ही फिल्मों से दर्शकों और खुद प्रभाष को भी भारी उम्मीदें थीं लेकिन ऐ फिल्म दोनों के ही उम्मीद पर खड़ा नहीं उतर पाया ।
एक्टर की ऐ दोनों फिल्में भले ही दर्शकों को इंप्रेस करने में फेल हुई या बॉक्स ऑफिस पर ख़राब प्रदर्शन किया हो । इन सबके बावजूद भी बाहुबली स्टार प्रभास (Prabhas) का क्रेज लोगों के बीच अभी कम नहीं हुआ । अभी सुपरस्टार प्रभास के हाथों में आदिपुरूष, स्पिरिट और सालार जैसी मेगा बजट के बड़ी फिल्में हैं ।
इन फिल्मों में से कुछ दिन पहले ही फिल्म आदिपुरूष का जबरदस्त टीजर को यूट्यूब पर मेकर्स ने रिलीज किया था । ऐ अलग बात है की कि लोगों आदिपुरुष का टीजर थोड़ा भी पसंद नहीं आया । ऐ टीजर अभी भी विवादों में बने हुए है ।
Salaar Movie Item Song
अब बात करे, बाहुबली स्टार (Prabhas) की दूसरी मचअवेटेड मूवी यानी प्रशांत दिल की निर्देशन में बन रही मेगा बजेट फिल्म सलार (Salaar Movie) की तो, इस मूवी को लेकर फिल्म गलियारों से फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है, इस खबर के बाद फ़िल्म को लेकर प्रशंसक का क्रेज सातवें आसमान पर पहुंचने वाला है ।
खबर की मानें तो, इस बड़ी फ़िल्म में एक और एक्ट्रेस बाहुबली स्टार प्रभास संग रोमांस करते हुए नज़र आएंगे । जी हाँ दोस्तों ऐ आप ने सही सुना, ये खूबसूरत हसीना कोई और नहीं बल्कि केजीएफ (KGF) के मासूका श्रीनिधि सेठी (Srinidhi Shetty) हैं ।
View this post on Instagram
श्रीनिधि को केजीएफ डाइरेक्टर प्रशांत नील ने प्रभास (Prabhas) के अपोज़िट एक रोल के लिए अप्रोच किया है । दरअसल ये एक जबरदस्त डांस नंबर होने वाला है । जिनमें एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी (Srinidhi Shetty) प्रभास संग रोमांस फरमाते हुए दिखाई देंगी ।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सालार फिल्म की इस डांस नंबर को बड़े स्केल पर बनाए जाने की तैयारी मेकर्स की ओर से की जा रही है । इस आइटम सांग्स के लिए मेकर्स खास तौर पर एक बड़े विशाल सेट लगाने वाले हैं ।
खबरें तो ऐ भी है कि इस आइटम सॉन्ग में केजीएफ स्टार यश (KGF Star Yash) भी नजर आ सकते हैं । ऐ रिपोर्ट अगर सही हुई तो , इन तीनों की जोड़ी को एक साथ बड़े पर्दे देखना काफी एक्साइटेड भरा होगा ।
फिलहाल दोस्तों, आप बाहुबली स्टार की इस फिल्मों को लेकर कितना एक्साइटेड हैं? निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हमें जरूर बताये ।
ऐ पढ़ना न भूले,
- Nora Fatehi ने रेड कलर की गाउन में ढाया कहर, देखें तस्बीरें
- नम्रता मल्ला की गरम जवानी मचा रही बवाल, तस्बीरों में देखें नम्रता की हॉट जवानी
- Urfi Javed का हुस्न देख हुए लोग हुए मगन, देखें तस्बीर
- भोजपुरी एक्ट्रेस रश्मि देसाई की गरम जवानी देख हो जायेंगे मदहोश
- होस उड़ा देगी आपकी ये उर्फी जावेद, देखें हॉट तस्बीर तस्बीरों में देखें उर्फी की हॉट अंदाज़
Hungama24News पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।