Hansika Motwani Engagement: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जाने मानी अभिनेत्री हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) जल्द ही शादी के बंधन के बंधने वाली है । पेरिस की एफिल टॉवर के सामने अपने बॉयफ्रैंड सोहेल खतूरिया से सगाई करने के बाद से चर्चा है की वो जल्द ही शादी करने जा रही है ।
एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) साउथ की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक है । उन्होंने ने तमिल, तेलेगु फिल्म इंडस्ट्री को काफी सारे सुपरहिट फिल्मे दी है । एक्ट्रेस ने साउथ के अलावा हिंदी फिल्मे और टीवी सीरियल में भी नज़र आ चुकी है ।
हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई से जुडी फोटोज पोस्ट की है । पोस्ट शेयर करते हुए हंसिका ने कैप्शन में लिखा है “अभी और हमेशा के लिए” । तस्बीरों में आप देख सकते है की हंसिका का बॉयफ्रेंड सोहेल खतूरिया घुटने के बल बैठकर हाथ में अंगूठी लिए एफिल टॉवर के सामने एक्ट्रेस को प्रोपोज़ कर रही है ।
See Hansika Motwani Engagement Photos
View this post on Instagram
एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) ने जैसी ही सोशल मीडिया के जरिये अपनी सगाई की जुड़ी तस्बीरे शेयर की, बधाई देने वाले के लाइन लग गई है । फैंस से लेकर इंडस्ट्री के बड़ी बड़ी हस्तिया उन दोनों को बधाई दे रहे है ।
श्रिया रेड्डी, अनुष्का शेट्टी, खुशबू, काजल अग्रवाल, वरुण धवन, पीवी सिंधू और शिवालिका ओबरॉय जैसे हस्तियों ने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस को बधाई दी है ।
चर्चा के माने तो 4 दिसंबर को हंसिका और सोहेल खतूरिया जयपुर के पैलेस में शादी करने वाले है । दोनों अपने वेडिंग को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता इसलिए अभी से ही शादी की तैयारियां शरू कर चुकी है ।
दोनों के शादी बेहद ही रॉयल होने वाली है । हालांकि सोहेल और हंसिका के तरफ से शादी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है ।
View this post on Instagram
आपको बतादें, सोहेल खतूरिया एक जाने माने बिज़नेस मैन है और वो लोकप्रिय परिधान ब्रांड “अवंत” के मालिक हैं । ख़बर की मानें तो सोहेल और हंसिका काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे । करीब 2 साल की रिलेशनशिप के बाद हंसिका और सोहेल अब शादी करने जा रहे हैं।
Visit Homepage : Hungama 24 News