EntertainmentSouth Indian CinemaHansika Motwani Engagement: एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने की बिजनेसमैन से सगाई, जल्द रचाएँगी शादी - देखें सगाई से जुड़ी...

Hansika Motwani Engagement: एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने की बिजनेसमैन से सगाई, जल्द रचाएँगी शादी – देखें सगाई से जुड़ी तस्बीरें

Hansika Motwani Engagement: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जाने मानी अभिनेत्री हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) जल्द ही शादी के बंधन के बंधने वाली है । पेरिस की एफिल टॉवर के सामने अपने बॉयफ्रैंड सोहेल खतूरिया से सगाई करने के बाद से चर्चा है की वो जल्द ही शादी करने जा रही है ।

एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) साउथ की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक है । उन्होंने ने तमिल, तेलेगु फिल्म इंडस्ट्री को काफी सारे सुपरहिट फिल्मे दी है । एक्ट्रेस ने साउथ के अलावा हिंदी फिल्मे और टीवी सीरियल में भी नज़र आ चुकी है ।

हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई से जुडी फोटोज पोस्ट की है । पोस्ट शेयर करते हुए हंसिका ने कैप्शन में लिखा है “अभी और हमेशा के लिए” ।  तस्बीरों में आप देख सकते है की हंसिका का बॉयफ्रेंड सोहेल खतूरिया घुटने के बल बैठकर हाथ में अंगूठी लिए एफिल टॉवर के सामने एक्ट्रेस को प्रोपोज़ कर रही है ।

See Hansika Motwani Engagement Photos

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hansika Motwani (@ihansika)

एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) ने जैसी ही सोशल मीडिया के जरिये अपनी सगाई की जुड़ी तस्बीरे शेयर की, बधाई देने वाले के लाइन लग गई है । फैंस से लेकर इंडस्ट्री के बड़ी बड़ी हस्तिया उन दोनों को बधाई दे रहे है ।

श्रिया रेड्डी, अनुष्का शेट्टी, खुशबू, काजल अग्रवाल, वरुण धवन, पीवी सिंधू और शिवालिका ओबरॉय जैसे हस्तियों ने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस को बधाई दी है ।

South India actress Hansika Motwani Engagement

यह भी पढ़े :  Neha Sharma: लहंगा चोली में एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने मचाया ग़दर, देखें इंटरनेट पर वायरल नेहा शर्मा की लहंगा चोली वाली 10 हॉट तस्बीरें

चर्चा के माने तो 4 दिसंबर को हंसिका और सोहेल खतूरिया जयपुर के पैलेस में शादी करने वाले है । दोनों अपने वेडिंग को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता इसलिए अभी से ही शादी की तैयारियां शरू कर चुकी है ।

दोनों के शादी बेहद ही रॉयल होने वाली है । हालांकि सोहेल और हंसिका के तरफ से शादी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hansika Motwani (@ihansika)

आपको बतादें, सोहेल खतूरिया एक जाने माने बिज़नेस मैन है और वो लोकप्रिय परिधान ब्रांड “अवंत” के मालिक हैं । ख़बर की मानें तो सोहेल और हंसिका काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे । करीब 2 साल की रिलेशनशिप के बाद हंसिका और सोहेल अब शादी करने जा रहे हैं।

यह भी पढ़े :  टाइगर श्रॉफ की फिल्म Screw Dheela से रश्मिका मंदाना को किया आउट, अब कौन बनेगी टाइगर की हीरोइन

Visit Homepage : Hungama 24 News

Hungama24News
Hungama24Newshttp://hungama24news.com
हमारा लक्ष्य बॉलीवुड, भोजपुरी, साउथ इंडियन सिनेमा और वेब सीरीज से जुडी मनोरंजन खबरें आप तक पहुँचाना है । हमारी खबरों पर हजारों लोग भरोसा करते है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

32,199FansLike
1,000FollowersFollow
897FollowersFollow

Latest Articles