Besharam Rang Controversy: जिस तरीके से वेवजह बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) को विरोध कर रहे है, उसे लेकर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लोग एक जूट होते दिखाई दे रहे है । फ़िल्म पठान को लेकर चल रहे विवाद के बीच अब फिल्म इंडस्ट्री के बड़े बड़े सितारे भी किंग खान की फिल्म पठान के सपोर्ट में खुलकर उतर आए हैं ।
किंग खान की फ़िल्म पठान को लेकर अहमदाबाद के एक मॉल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ करते हुए विरोध प्रदर्शन किया, जिसपर अब बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सारे स्टार्स के रिऐक्शन सामने आ रहे हैं ।
आपको बतादें, अभी भी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की अपकमिंग फ़िल्म पठान को लेकर विवाद जारी है । कुछ लोगों को इस फ़िल्म के एक सांग्स ‘बेशर्म रंग’ में दीपिका पादुकोण के पहने ऑरेंज कलर की बिकनी से एतराज है ।
इसी बीच अहमदाबाद के मॉल के अंदर बजरंग दल के कार्यकर्ता द्वारा फिल्म पठान के विरोध में तोड़फोड़ करते हुए एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है । मीडिया से बातचीत के दौरान बॉलीवुड के कई सितारे फिल्मों को लेकर चल रहे हैं इस बॉयकॉट ट्रेंड को लेकर अपनी नाराजगी ज़ाहिर की है और साथ ही इस वीडियो पर अभिनेत्री पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने भी अपना रिएक्शन दिया है ।
वीडियो पर रिएक्ट करते करते हुए अभिनेत्री पूजा भट्ट ने विरोध और दंगों के बिच में फर्क को बताया । उन्होंने बताया, विरोध किसी पॉलिसी, कानून, विचार या स्थिती से सहमत न होने पर एक संगठित सार्वजनिक प्रदर्शन है तो, वही दंगा एक खास उद्देश्य से हिंसक, शांतिपूर्ण तरीके से लोगों का एक साथ इकट्ठा होकर शांति को भंग करना है, जिससे लोगों के बीच डर पैदा होता है ।
आपको बतादूँ, कुछ लोग जानबूझकर शाहरुख़ के फिल्म पठान को जबरदस्ती टारगेट कर रहे है जबकि इस फ़िल्म के कुछ सीन्स को सेंसर बोर्ड ने हटा भी दिए, जिससे इन हिंसक लोगों को आपत्ति थी । इसके बावजूद भी मॉल के अंदर घुसकर किसी के निजी प्रॉपर्टीज़ को डैमेज करना, ये बात बिल्कुल भी लॉजिकल नहीं है ।
इसे अब ये तो साफ साफ़ ज़ाहिर हो चूका है कि, इन लोगों को इस फ़िल्म के सीन से कुछ लेना देना है ही नहीं । उन्हें सिर्फ प्रॉब्लम है शाहरुख खान से । इन लोगों को लग रहा है की, ये सब करने से शाहरुख़ की फ़िल्म पठान फ्लॉप हो जाएगी ।
लेकिन आपको बता दें कि किंग खान के चाहनेवालो का कहना है कि 25 जनवरी को पठान फिल्म के रिलीज़ के बाद बॉक्स ऑफिस पर जो सुनामी आने वाली है, उसे बॉयकॉट गैंग वालो के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी ।
लंबे वक्त के बाद फिल्म पठान के साथ शाहरुख़ का कमबैक करना ये बताएगा कि किंग खान की बादशाहत अभी समाप्त नहीं हुई है, वल्कि बादशाहत दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है । खैर इस खबर को लेकर आप सभी का क्या कहना है? अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताए ।
Hungama24News पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।