किरदार निभायो तो ऐसा निभायो की उसकी छाप छूट जाए और सालों साल तक उस किरदार के लिए आपको याद किया जाए । ऐसा ही किरदार निभाया था अभिनेता अरुण गोविल (Arun Govil) ने पॉपुलर धारावाहिक रामायण में । अरुण गोविल को लोग भगवान श्री राम के रूप में ज्यादा जानते हैं ।
आज भी लोग अरुण गोविल को ही भगवान श्री राम मानते हैं और ऐसे कई पल आए जब अरुण गोविल को लोगों ने काफी स्पोर्ट किया और उन्हें देखते ही लोग उन्हें भगवान राम समझ उनके पैरों में गिर गए । ऐसा प्यार है लोगो में अरुण गोविल के लिए ।
कुछ दिनों पहले की बात है, अरुण गोविल (Arun Govil) के एअरपोर्ट पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुई थी, जहाँ पर एक औरत ने उनके पैर छुए थे भगवान श्री राम समझकर । ये नज़ारा काफी भावुक कर देने वाला था ।
कुछ इसी तरह के नज़ारा एक बार फिर देखने को मिला है । जी है दोस्तों, अब अरुण गोविल को एक स्वामी जी ने गले लगाकर रोले लगा और कहा कि हमने भगवान् राम को आपमें ही देखा है, हमें नहीं पता की श्री राम कैसे दीखते हैं, लेकिन जब हम आपको देखते हैं तो भगवान श्रीराम आपमें ही नजर आते हैं ।
आपको बतादें, अरुण गोविल (Arun Govil) हाल ही में एक सत्संग में पहुंचे थे । इस सत्संग में स्वामी जगद्गुरु रामभद्राचार्य भी थे । इसी दौरान स्वामी रामभद्राचार्य जब अरुण गोविल को देखते हैं तो वो बहुत ज्यादा इमोशनल हो जाते हैं । अरुण गोविल को देखते ही उन्हें गले लगा लगाकर फूट फूटकर रोने लगते हैं ।
View this post on Instagram
उन्होंने कहा कि तुम में हमे भगवान् श्री राम नज़र आता है और जब तुम अभिनय करते हो तब मैंने बंद आँखों से तुम्हारे अंदर श्री रामजी देखें । इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहते हैं कि, भले ही लोगों ने अरुण गोविल में अभिनेता देखा हो लेकिन मैंने उनके अंदर साक्षात् भगवान श्री राम को देखा है ।
इसके बाद आचार्य अरुण गोविल (Arun Govil) को भगवान् राम का परिसंवाद सुनाने को कहते है, जिसे अरुण गोविल सहजता से मानते हैं और भगवान् राम का परिसंवाद सुनाते हैं । अरुण गोविल को भगवान राम के बारे में बात करते देख सभी लोग काफी भावुक हो जाते है और नजारा ऐसा दिखाई देता है जैसे मानों साक्षात भगवान श्री राम अपनी ही परिसंवाद सुना रहा हो ।
अरुण गोविल (Arun Govil) की ये वीडियो एक बार फिर से इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही है और इससे ये साफ साफ़ साबित होते है की ना सिर्फ अरुण गोविल ने भगवान श्री राम की किरदार बहुत अच्छे से तरीके से निभाई है बल्कि उन्होंने इस किरदार की गरिमा को आज तक मेनटेन करके रखे है ।
Hungama24News पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।