बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली (Somy Ali) ने उनपर दिल दहला देने वाला खुलासा किया है । सोमी ने बताया है कि कैसे अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) उन्हें नौकरानी के सामने मारा पीटा करते थे । सोमी ने बताया कि उनकी नौकरानी सलमान से ना मारने के लिए कहते थे, इसके बावजूद भी सलमान सोमी को मारा पीटा करते थे ।
नब्बे के दशक में सोमी अली (Somy Ali) पाकिस्तान से भारत में काम करने के लिए आई थी और वो सिर्फ सलमान खान की खातिर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहती थी । फिल्म में काम करने के साथ ही सोमी और सलमान एक दूसरे को डेट करने लगे थे, लेकिन कुछ वजह से कुछ समय बाद ही दोनों का रिश्ता टूट गया ।
इस ब्रेअकप के बाद सलमान खान (Salman Khan) को को बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से प्यार हो गया । ये सभ देखकर सोमी अली बर्दास्त नहीं कर पाई और बॉलीवुड इंडस्ट्री को हमेशा हमेशा के लिए छोड़कर विदेश चली गई । अब वो विदेश में ही रहती है और इसी बीच उन्होंने एक ऐसा शॉकिंग खुलासा किया है जिसे सुनकर सुनने वालों के पैरों के तले से भी जमीन खिसक गई ।
सोमी (Somy Ali) ने एक पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है, सलमान खान उनके साथ मारपीट करते थे, जिसे देख नौकरानी मेरे बेडरूम का दरवाजा को ज़ोर से धक्का मारते हुए खोलती थी और सलमान से कहती थी कि की वो सोमी के साथ मारपीट ना करें । फिर भी सलमान नहीं रुकते थे ।
उस समय अजय मेरे मेकअप आर्टिस्ट थे और वो मेरी गर्दन और बॉडी के अन्य हिस्सों पर लगी चोट को मेकअप लगाकर चोट के निशान छिपाने पड़ते थे । मेरी इस हालत के बारे में स्टुडियो जाने वाले सभी प्रोड्यूसर्स ने देखा है । मैं चाहती हूँ की सलमान इस सब के लिए मुझसे पब्लिकली माफी मांगे लेकिन वो ऐसा नहीं करेगा क्योंकि उनमे ज्यादा ईगो भरा पड़ा है ।
सोमी अली ने इसे पहले खुलासा किया था की सलमान खान ने उनके शो को भारत में बैन करवा दिया है । इतना ही नहीं, सोमी ने ये भी कहा था कि सलमान खान उनको सिगरेट से जलाया भी करते थे । आपको बतादें, इससे पहले ऐश्वर्या राय ने भी सलमान खान पर मारपीट करने का आरोप लगा चुके है । सोमी अली के इन आरोपों को सुनकर लोगों के होश उड़ गए हैं ।
Hungama24News पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।