Kapil Sharma Show with Khan Sir: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का फेमस कॉमेडी शो “द कपिल शर्मा शो” पिछले काफी सालों से दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है । इस बार कपिल शर्मा के शो पर मोटिवेशनल स्पीकर से लेकर नब्बे के दशक के सिंगर्स धमाल मचाते नज़र आएंगे और इस बार का शो बेहद ही ख़ास होने वाला है ।
अपनी शो में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने गोपाल दास से कुछ ऐसा पर्सनल सवाल पूछ लिया, जिसे सुनकर दर्शक एक पल के लिए हैरान रह गए । इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है । द कपिल शर्मा शो पर इस बार नब्बे के पॉपुलर सिंगर सुनीता राव, श्वेता शेट्टी, अल्ताफ राजा, शब्बीर कुमार के साथ मोटिवेशनल स्पीकर और गौर गोपाल दास बतौर गेस्ट बनकर पहुंचने वाले हैं । शो पर सभी लोग जमकर मस्ती करते नजर आने वाले है ।
वहीं शो पर एक और सबसे खास मेहमान भी नज़र आने वाले हैं । ये कोई और नहीं बल्कि पटना के महशूर खान सर है । खान सर अपने पढ़ाने के अनोखे अंदाज और दरिया दिली के लिए जाने और पहचाने जाते हैं । इस शो के प्रोमो में वीकेंड पर आने वाले इस शो के एपिसोड की एक झलक दिखाई गई है ।
ऐसे में भला कपिल शर्मा इस मौके को अपने हाथ से कैसे जाने देते? उन्होंने जमकर सभी लोगों से कई पर्सनल सवाल जवाब । सामने आया कपिल शर्मा के शो के प्रोमो में आप देख सकते हैं, कॉमेडियन कपिल शर्मा गौर गोपाल दास से भी मजाक करने से बाज नहीं आते हैं ।
कपिल शर्मा गोपालदास से बोलते हैं, सर आपका एक वीडियो देखा था जिसमें आप गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड के बारे में बात कर रहे थे, गुस्ताखी माफ़ सर क्या आपको स्टूडेंट होने का एक्सपिरियंस है? और आप भी कभी किसी के मोहब्बत में पड़े है? इस पर गोपालदास कहते है, “कपिल आज बहुत लिबर्टी ले रहे हैं” । इसके बाद सभी गेस्ट और दर्शक ज़ोर ज़ोर से हंसने लगते है ।
इतना ही नहीं, कपिल शर्मा सिंगर अल्ताफ रजा को भी नहीं बक्सा । उन्हें देखते ही कपिल शर्मा ने कहा की, ‘आप इतना चमक रहे है की ऐसा लग रहा है अपने आप को पानी में काफी दिनों से भिगोकर रखा है और अभी अभी छिलका उतारा गया है ।
इतने में ही कपिल शर्मा कहा रुकने वाले थे, उन्होंने पटना के मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर खान सर को भी नहीं छोड़ा । उन्होंने खान सर के फिरकी लेते हुए कहते है की, ‘आपके फॉलोवर्स में एक्ट्रेस रवीना टंडन भी है’, । इस बात को सुनने के बाद खान सर मुस्कुराते हुए दिखाई देते है ।
Hungama24News पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।