Tunisha Sharma Death Case: अभिनेत्री तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) डेथ केस में पुलिस को अब तक का सबसे बड़ा सबूत हाथ लगा है, जिसके बाद टीवी स्टार शीज़ान का बचना बहुत मुश्किल हो गया है और शीज़ान (Sheezan) के साथ साथ उसकी वो सीक्रेट गर्ल फ्रेंड भी इस केस में फस्ती दिखाई दे रही है ।
जी हाँ दोस्तों, जहाँ एक तरफ एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) की डेथ के लिए शीज़ान के उस सीक्रेट गर्ल फ्रेंड के साथ अफेयर को ही सबसे बड़ा जिम्मेवार ठहराया जा रहा है, वहीं अब शीज़ान की वही सीक्रेट गर्ल फ्रेंड ने पुलिस पूछताछ के दौरान कुछ ऐसे बड़े खुलासे किए हैं, जिन्हें अब पुलिस इस केस में सबसे अहम सबूत मानकर चल रही है ।
शीज़ान को सजा दिलवाने के लिए इस सबूत को काफी अहम् माना जा रहा है । आपको बतादें, पुलिस ने शीज़ान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड से काफी पूछ्ताछ की और उसकी फ़ोन को भी जब्त कर लिया गया । फ़ोन की जांच से पुलिस को पता चला है कि, तुनिशा शर्मा की मौत के बाद करीब एक घंटे तक शीज़ान ने अपनी उसी सीक्रेट गर्ल फ्रेंड से बात की थी ।
कुछ चैट से शीज़ान और उसकी सीक्रेट गर्लफ्रेंड दोनों ने ही अपने अपने फ़ोन से डिलीट कर दिया था । हालांकि पुलिस ने दोनों की डिलीट किए गए चैट्स को रिट्रीव कर लिया है और पुलिस इन चैट्स की बारीकी से जांच कर रही है ।
View this post on Instagram
इतना ही नहीं, पुलिस को जांच से ये भी पता चला है कि, शीज़ान के वो सीक्रेट गर्लफ्रेंड के अलावा और भी कई लड़कियों से अफेयर चल रहे थे । पुलिस अभी इन सभी के बारे में और जानकारी जुटाने की कोशीश कर रही है । शीज़ान इस वक्त जेल में है ।
आपको बतादें, अभिनेत्री तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma), शीज़ान के साथ हुई ब्रेकअप के बाद ही वो बहुत टूट गई थी और शीज़ान तुनिशा के फ़ोन भी नहीं उठा रहा था और मेसेजेस का कोई रिप्लाई नहीं दे रहा था । शीज़ान तुनिशा को को इग्नोर कर रहा था । ये सारी बातें एक्ट्रेस को बहुत हर्ट कर रही थी और बताया जा रहा है कि, इसीलिए ही 24 दिसंबर को शीज़ान के मेकअप रूम में तुनिशा शर्मा ने सूइसाइड कर लिया ।
Hungama24News पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।