Hungama24News पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।
Pathan Controversy: बॉलीवुड के लिए साल 2022 कुछ खास कमाल का नहीं रहा । ज्यादातर फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई । बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की हालत देखकर कई मेकर्स और स्टार्स ने तो अपनी आनेवाली फिल्मों की रिलीज डेट तक को पोस्टपोन कर दी थी ।
अब 2023 को लेकर फिल्म के मेकर्स को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं और यही वजह है कि उन्होंने इस साल दिग्गजों पर भरोसा जताया है । वो दिग्गज कोई और नहीं बल्कि इंडिया के मेगास्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) है । आपको बता दें, 2022 में बड़े पर्दे से दूर रहे सलमान और शाहरुख पर मेकर्स ने सबसे ज्यादा भरोसा दिखया है ।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, दोनों सुपरस्टार पर तकरीबन 1000 करोड़ से ज्यादा का दांव लग चुका है । शाहरुख़ की आनेवाली फ़िल्म पठान को लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहे है । तो वहीं दूसरी और इस मूवी को लेकर उठा विवाद आए दिन नया मोड़ लेता दिखाई दे रहा है । पठान फिल्म का विवाद इस वक्त देश के लिए सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है ।
आए दिन इस फिल्म को लेकर कोई ना कोई बड़ी अपडेट सामने आती रहती हैं । अब तक फ़िल्म के दो सांग्स को यूट्यूब पर रिलीज कर दिए गए है और इन दोनों ही सांग्स को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही है । इसके बावजूद किंग खान के चाहनेवालो अपने चहेते स्टार की फ़िल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं ।
हालांकि अब जो खबरें सामने निकल कर आ रही है, उसे जानने के बाद बॉयकॉट करने वाले गैंग को बड़ा झटका लग सकता है । विदेशों में भी फ़िल्म पठान काफी धमाल मचा रहा है साथ ही साथ इस बार फ़िल्म पठान को काफी अनोखे तरीके से प्रोमोट किया जा रहा है, जो कि वाकई में काफी दिलचस्प होनेवाले है ।
आपको बतादें, शाहरुख़ के इस फ़िल्म में बॉलीवुड में सुपरस्टार सलमान खान भी नज़र आ सकते है । इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर एक बड़ी धमाल देखने को मिलेंगे, जब भाईजान और बादशाह को फैंस एक साथ स्क्रीन पर साथ में देखेंगे, तो वो नजारा काफी लाजवाब होगा ।
आपको बतादें, साल 2023 पूरी तरह से किंग खान के नाम होने वाला है क्योंकि इस साल की शुरुआत किंग खान अपनी फ़िल्म पठान के साथ करेंगे । उसके बाद फिर फ़िल्म जवान में नजर आएँगे और साल के अंतिम में बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर निर्देशक राजकुमार हिरानी की फ़िल्म की में भी नजर आएँगे । इस तरह से उनकी तीन फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर साल 2023 में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं ।
Hungama24News पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।
Copyright © 2022 All Rights Hungama24News