Akshay-Priyanka Video: पिछले हफ्ते से बॉलीवुड में जिस बात की सबसे अधिक चर्चा थी, वह आखिरकार सामने आ ही गई। निर्माता और निर्देशक सुनील दर्शन ने अपने इंस्ट्राग्राम-अकाउंट पर कहा था कि उन्होंने 2005 रिलीज़ हुई अपनी फिल्म बरसात के लिए अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा के साथ एक गाने की शूटिंग की थी, जिसे वह किसी भी समय रिलीज कर सकते हैं।
आख़िरकार उन्होंने वरसात फिल्म की वह गाना रिलीज कर दिया है। 18 साल बाद अक्षय-प्रियंका के फैंस उस गाने के आते ही खुशी से झूम उठे हैं. बरसात के इस गाने में अक्षय और प्रियंका का ये खूबसूरत जोड़ी बेहद ही आकर्षक और सेक्सी लग रही है. इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री कमाल की है। लंबे समय बाद फैन्स इस जोड़ी को देख कर बहुत ख़ुशी महसूस कर रहे हैं ।
बरसात फिल्म के गाने देखे
सुनील दर्शन ने रविवार को अपनी फिल्म कंपनी श्री कृष्णा इंटरनेशनल के यूट्यूब चैनल पर गाने को रिलीज किया और लोग इसे लगातार देख रहे हैं. इस गाने को कुमार शानू और अलका याज्ञनिक ने मिलकर आवाज़ दिया है , वही समीर ने इस गाने को लिखा है और नदीम-श्रवण ने संगीत दिए है ।
वैसे तो बारिश का मौसम लगभग खत्म हो चुका है, लेकिन ये पहली बरसात गाने में अक्षय-प्रियंका की केमिस्ट्री देखकर लोग हैरान हैं और इस गाने को लोग यूट्यूब खूब पसंद कर रहे ।
सुनील दर्शन ने कुछ दिन पहले ही अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था कि उन्होंने प्रियंका चोपड़ा और बिपाशा बसु को अक्षय के साथ फिल्म बरसात में पहले कास्ट किया था, लेकिन अक्षय ने फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग के बावजूद अपनी पारिवारिक कठिनाइयों के कारण फिल्म को बीच में ही छोड़ दिया ।
2003 से 2005 के दौर में अक्षय-प्रियंका चोपड़ा जोड़ी बॉलीवुड की सबसे सफल जोड़ी रूप में गिने जाते थे और वह दोने के रोमांस के चर्चे अक्सर मीडिया में हैडलाइन बनते थे । मामला इतना बढ़ गया कि अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने उन्हें साफ़ लब्ज़ो में चेतावनी दी थी कि वह किसी भी हाल में प्रियंका के साथ कोई फिल्म नहीं करेंगे।
अक्षय कुमार और सुनील दर्शन के जोड़ी
एक दौर ऐसा भी था जब निर्माता-निर्देशक सुनील दर्शन और अक्षय कुमार जब साथ में कोई भी बनाते बॉक्स ऑफिस पर सफलता का गारंटी होता था । सुनील दर्शन और अक्षय कुमार की खूब बनते थे वही वजह था की दोनों ने साथ में मिलकर एक से बढ़ कर एक सफल फिल्म इंडस्ट्री को दिए है । दोनों ने अजय, एक रिश्ता , तलाश, जानवर , दोस्ती और मेरे जीवन साथी जैसी सुपरहिट फिल्मे साथ में किये है ।