Bhabhi Viral Dance Video: आजकल इंटरनेट के ज़माने में सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक डांस वीडियो (Dance Video) देखने को मिल जाते है । इनमें कुछ वीडियो काफी मजेदार होते है जो की दिल को छू जाते है, जबकि वही कुछ वीडियो काफी मनोरंजक होते है जिसे बार बार देखने को जी करे ।
डांस (Dance) फिल्म इंडस्ट्री से लेकर लोगों के रोजमर्रा जिंदगी के अहम हिस्सा बन चूका है । जब तक कोई भी फक्शन या पार्टी में डांस का जबरदस्त तड़का न लगता हो, तो लगता है वो फक्शन ही अधूरी है । फंक्शन में ज्यादातर लोगों डांस देखकर काफी एन्जॉय करते है ।
इन्ही फंक्शन में कभी कभार कुछ ऐसा घटित हो जाता है या हम लोग ऐसा कुछ कर जाते है । जिनसे हम लोग बेखबर भी रहते है । लेकिन ऐसा ही पल सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल हो जाते है, मानों की आग लगाकेँ ही दम लेगी ।
साड़ी पहन कर भाभियाँ हुई बेशर्म | Bhabhi Dance Video
सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी ही भाभियाँ का जबरदस्त डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहे है । वीडियो में भाभियों के हैरतअंगेज डांस मूव्स देख लोगों के पसीने छूट रहे है । देखें Bhabhi Dance Video
वीडियो में तीन भाभियाँ बच्चों के पार्टी में आलू अर्जुन (Allu Arjun) की सुपरहिट फिल्म “पुष्पा” के पॉपुलर सांग्स ‘ऊ अंटवा’ गाने पर जबरदस्त तरीके से डांस कर रही है और बाद में मोहरा फिल्म के हिट गाने “टिप टिप बरसा पानी” गाने पर बैक तो बैक भाभियाँ अपनी कातिलाना डांस से लोगों के होश उड़ा रही है ।
इस वीडियो में महिलाओं ने जिस तरीके से अपनी पतली कमरिया लचकाई है की, उसे देख लोगों के मुँह खुले के खुले रह गए । भाभियों के डांस देख लोग दीवाना होते जा रहे है । वीडियो में लोग खो गए है । भाभियों के साथ डांस करने के लिए बेताब होते जा रहे है ।
कौन है वीडियो में डांस कर रही महिलाएं
वीडियो में डांस कर रही महिलाओं के बारे में जान्ने के लिए लोग इंटरनेट पर काफी सर्च कर रहे है । किसी को जानकारी मिल रही है तो वही किसी को मिलने से रहे । हम आपको बताने जा रहे है की वीडियो में डांस कर रही महिलाएं कौन है ।
View this post on Instagram
आपको बतादें, वीडियो तीनो महिलाओं में से बिच में लाल साड़ी पहनकर डांस कर रही महिला ख़ुशी शर्मा है, तो वही पीले कलर की साड़ी में डांस कर रही महिला अवनी और हनी सिंह है ।
ऐ पढ़ना न भूले,
- Nora Fatehi ने रेड कलर की गाउन में ढाया कहर, देखें तस्बीरें
- नम्रता मल्ला की गरम जवानी मचा रही बवाल, तस्बीरों में देखें नम्रता की हॉट जवानी
- Urfi Javed का हुस्न देख हुए लोग हुए मगन, देखें तस्बीर
- भोजपुरी एक्ट्रेस रश्मि देसाई की गरम जवानी देख हो जायेंगे मदहोश
- होस उड़ा देगी आपकी ये उर्फी जावेद, देखें हॉट तस्बीर तस्बीरों में देखें उर्फी की हॉट अंदाज़
Hungama24News पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।