EntertainmentViral VideoBride Groom Video: शादी से पहले दुल्हन ने फ़ोन पर दूल्हे को जमकर डांटा, बोली- जरूरत नहीं है आने...

Bride Groom Video: शादी से पहले दुल्हन ने फ़ोन पर दूल्हे को जमकर डांटा, बोली- जरूरत नहीं है आने की – देखें वीडियो

Bride Groom Video: इसमें कोई शक नहीं, अपनी शादी के दिन कोई भी दूल्हा और दुल्हन के लिए बेहद स्पेशल होने के साथ-साथ एक कठिन दिन भी होता है । वेडिंग डे पर दूल्हा दुल्हन काफी उत्साहित होने के साथ साथ हर छोटी छोटी सी चीजों को लेकर परेशान और चिंतित नज़र आती है ।

शादी में दूल्हा और दुल्हन के मन में कई सारे इमोशन होते है, खास कर दुल्हन के मन में बहुत चीज़ चलती रहती है । शादी के बाद हर लड़की को अपने घर को छोड़ कर पति के घर जाना होता है । शादी के दिन मेरा लुक कैसा होगा, ससुराल के लोग कैसे होंगे और कैसा व्यवहार करेगा, जैसे वगैरा वगैरा चीजे सोच दुल्हन थोड़ा परेशान रहती है ।

सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला । ये वीडियो दुल्हन के शादी से ठीक पहले की है । वीडियो में दुल्हन को दूल्हा पर गुस्सा करते साफ़ देखा जा सकता है ।

दुल्हन ने दूल्हे को लगाई डांट | Angry Bride Groom Video

सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे इस वीडियो में दुल्हन को अपने दूल्हा पर नाराज़ होते देखा जा सकता है । शादी के दिन बारात को आने में काफी देर होने लगती है जिसे दुल्हन के परिवार वाले काफी चिंतित और तनाब में नज़र आते है ।

ये सब देख दुल्हन के सब्र के बाँध टूट टूटने लगती है, तब जाकर नाराज़ दुल्हन बरात के लेट होने पर दूल्हे को फ़ोन लगाकर खूब खरी-खोटी सुनाती है । वीडियो में, गुलाबी लहंगा पहने दुल्हन को फ़ोन पर कॉल करते साफ देखा जा सकते है, जहा वो दूल्हे से फ़ोन पर बहस कर रही है ।

हालांकि, वीडियो में दुल्हन के पुरे बाते सुनने को नहीं मिली । फिर भी दुल्हन के बातों को सुनकर लग रहा है की वो कितने गुस्से में है । देखें Bride Groom Video…

वीडियो में दुल्हन को ये कहते सुना जा सकता है, ” ‘ट्रैफिक नहीं मिलेगा क्या. जरूरत नहीं है आने की, प्लीज अब मत आना.” । नाराज़ दुल्हन दूल्हे से साड़ी में नहीं आने के लिए कहती है । ये सब देख कोई भी अंदाज़ लगा सकता है की दुल्हन कितनी गुस्से में है ।

यह भी पढ़े :  Desi Bhabhi Dance: घूंघट में देसी भाभी ने भोजपूरी सांग्स पर मटकाई पतली कमर, वीडियो हुआ वायरल (Watch Video)
यह भी पढ़े :  Avneet Kaur Traditional Look: ट्रेडिशनल लुक में अवनीत कौर ने लगाई आग, फ़ोटो देख धड़का फैंस का दिल
यह भी पढ़े :  Jija Sali Ka Video: होने वाली दुल्हन का हाथ पकड़ना चाहता था दूल्हा, मगर साली ने पूरा खेल बिगाड़ा, आगे जो हुआ उसे देख मेहमान तक चौंक गए

Visit Homepage : Hungama 24 News

Hungama24News
Hungama24Newshttp://hungama24news.com
हमारा लक्ष्य बॉलीवुड, भोजपुरी, साउथ इंडियन सिनेमा और वेब सीरीज से जुडी मनोरंजन खबरें आप तक पहुँचाना है । हमारी खबरों पर हजारों लोग भरोसा करते है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

32,199FansLike
1,000FollowersFollow
897FollowersFollow

Latest Articles