EntertainmentBhojpuriBhojpuri Bold Songs: खेसारी का गाना 'ले ले आई कोका कोला' हुआ वायरल', मिले 290 मिलियनसे ज्यादा व्यूज, देखें...

Bhojpuri Bold Songs: खेसारी का गाना ‘ले ले आई कोका कोला’ हुआ वायरल’, मिले 290 मिलियनसे ज्यादा व्यूज, देखें वीडियो

Bhojpuri Bold Songs: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के गानो का उनके फैंस बेसब्री से इंतज़ार करते रहते है। वैसे में जब भी खेसारी का कोई गाना रिलीज़ होते है, उनके फैंस देखने के लिए टूट पड़ते है जिसे इस स्टार का गाने मिनटों में वायरल हो जाते है। हाल ही में खेसारी का म्यूजिक वीडियो यूट्यूब पर रिलीज़ हुए है जोकि वायरल हुआ है ।

इस गाने के टाइटल ‘ले ले आई कोका कोला’ (Le Le Aayi Coca Cola) है । ये गाने इतना ज्यादा वायरल हुआ की इस वीडियो को अभी तक 290 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चूका है और व्यूज लगातार राकेट के रफ़्तार से बढ़ रहा है ।

यह भी पढ़े :  Isha Rikhi & Badshah: बीवी से तलाक के बाद बादशाह को हुआ ईशा रिखी से प्‍यार, जानें कौन हैं उनकी खूबसूरत महबूबा ईशा रिखी

सोना पांडेय के साथ खेसारी किया रोमांस

इस वीडियो की बात करे तो इस गाने में सुपर स्टार खेसारी लाल यादव भोजपुरी की जानीमानी एक्ट्रेस सोना पांडेय के साथ रोमांस फरमा रहा है । इस गाने में खेसारी और सोना दोनों कलाकार पति और पत्नी के रोल प्ले कर रहे है।

वीडियो में खेसारी अपनी नाराज़ पत्नी सोना को मना रहे । इस गाने में खेसारी और सोना के जोड़ी दर्शको को खूब पसंद आ रहे है ।

यह भी पढ़े :  Viral Video: स्टेज पर गधे की तरह कूद-कूदकर नाचने लगा शख्स, वीडियो देख हंस-हंसकर लोगों ने लगाया  ठहाका 
इस गाने के देसी टच दिया गया है जो की काबिले तारीफ है। गाने में सोना कह रही है की उन्हें कुछ नहीं चाहिए, वो खेसारी से कहती है की उन्हें गर्मी लग रही है इसलिए वो कोको कोला लाने के किये खेसारी को बोल रही है । इस गाने में सोना साडी पहनकर जबरदस्त डांस कर रही है ।

290 मिलियन से ज्यादा मिले व्यूज

इस गाने को खेसारी लाल यादव ने दो महीने पहले ही Gannayak Films नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किये थे । रिलीज़ के कुछ ही समय में ही ये वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो गए थे । तब से लेकर आज तक इस गाने पर दर्शक भरपूर प्यार बरसा रहे है । इस गाने ने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए है ।

यह भी पढ़े :  Viral Video: शख्स गया था पुराना फोन खरीदने चोर बजार, वहां मिल गया उनका ही खोया फोन, फिर दुकानदार ने जो कहा...

सिर्फ दो महीने में ही इस वीडियो को 290 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चूका है । जब से ये वीडियो यूट्यूब पर रिलीज़ हुए है तब से ही यूट्यूब में ट्रेडिंग लिस्ट में बना हुआ है । ये वीडियो कमाई के मामले में भी भोजपुरी इंडस्ट्री की कई सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले है ।

यह भी पढ़े :  Desi Bhabhi Dance: घूंघट में देसी भाभी ने भोजपूरी सांग्स पर मटकाई पतली कमर, वीडियो हुआ वायरल (Watch Video)

शिल्पी राज और खेसारी लाल यादव ने गाया गाना 

वह गाने (Le Le Aayi Coca Cola) को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज दोने ने मिलकर गाये है । इस गाने के लिरिक्स प्रकाश बारूद के है तो निर्देशन कुमार चन्दन और सुशांत सिंह ने किया है । गाने के म्यूजिक डायरेक्टर सरविंद मल्हार हैं । क्रिएटिव डायरेक्टर पंकज सोनी है और मेकअप का पूरा भार विजय जी ने संभाले है ।

यह भी पढ़े :  Bride Groom Video: शादी से पहले दुल्हन ने फ़ोन पर दूल्हे को जमकर डांटा, बोली- जरूरत नहीं है आने की - देखें वीडियो
यह भी पढ़े :  रानी चटर्जी ने अश्लीलता फैलाने को लेकर खेसारी और पवन सिंह पर कसा तंज, कहा- अश्लील सांग्स बनाने की…!
यह भी पढ़े :  Rashmika Mandanna Video: जबरा फैन ने रश्मिका मंदाना से ऐसी जगह मांगा ऑटोग्राफ, शर्म से हो गईं पानी-पानी - देखें वीडियो

होमपेज – Hungama24News

Hungama24News
Hungama24Newshttp://hungama24news.com
हमारा लक्ष्य बॉलीवुड, भोजपुरी, साउथ इंडियन सिनेमा और वेब सीरीज से जुडी मनोरंजन खबरें आप तक पहुँचाना है । हमारी खबरों पर हजारों लोग भरोसा करते है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

32,199FansLike
1,000FollowersFollow
897FollowersFollow

Latest Articles