Bhojpuri Bold Songs: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के गानो का उनके फैंस बेसब्री से इंतज़ार करते रहते है। वैसे में जब भी खेसारी का कोई गाना रिलीज़ होते है, उनके फैंस देखने के लिए टूट पड़ते है जिसे इस स्टार का गाने मिनटों में वायरल हो जाते है। हाल ही में खेसारी का म्यूजिक वीडियो यूट्यूब पर रिलीज़ हुए है जोकि वायरल हुआ है ।
इस गाने के टाइटल ‘ले ले आई कोका कोला’ (Le Le Aayi Coca Cola) है । ये गाने इतना ज्यादा वायरल हुआ की इस वीडियो को अभी तक 290 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चूका है और व्यूज लगातार राकेट के रफ़्तार से बढ़ रहा है ।
सोना पांडेय के साथ खेसारी किया रोमांस
इस वीडियो की बात करे तो इस गाने में सुपर स्टार खेसारी लाल यादव भोजपुरी की जानीमानी एक्ट्रेस सोना पांडेय के साथ रोमांस फरमा रहा है । इस गाने में खेसारी और सोना दोनों कलाकार पति और पत्नी के रोल प्ले कर रहे है।
वीडियो में खेसारी अपनी नाराज़ पत्नी सोना को मना रहे । इस गाने में खेसारी और सोना के जोड़ी दर्शको को खूब पसंद आ रहे है ।
290 मिलियन से ज्यादा मिले व्यूज
इस गाने को खेसारी लाल यादव ने दो महीने पहले ही Gannayak Films नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किये थे । रिलीज़ के कुछ ही समय में ही ये वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो गए थे । तब से लेकर आज तक इस गाने पर दर्शक भरपूर प्यार बरसा रहे है । इस गाने ने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए है ।
सिर्फ दो महीने में ही इस वीडियो को 290 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चूका है । जब से ये वीडियो यूट्यूब पर रिलीज़ हुए है तब से ही यूट्यूब में ट्रेडिंग लिस्ट में बना हुआ है । ये वीडियो कमाई के मामले में भी भोजपुरी इंडस्ट्री की कई सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले है ।
शिल्पी राज और खेसारी लाल यादव ने गाया गाना
वह गाने (Le Le Aayi Coca Cola) को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज दोने ने मिलकर गाये है । इस गाने के लिरिक्स प्रकाश बारूद के है तो निर्देशन कुमार चन्दन और सुशांत सिंह ने किया है । गाने के म्यूजिक डायरेक्टर सरविंद मल्हार हैं । क्रिएटिव डायरेक्टर पंकज सोनी है और मेकअप का पूरा भार विजय जी ने संभाले है ।
होमपेज – Hungama24News