Ladka Ladki Ka Video: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते है । इन वीडियो में से कुछ वीडियो काफी फनी किसिम के होते है जिसे देख लोग हसने से अपने आप को रोक नहीं पाते । ऐसे वीडियो को देख लोग खूब एन्जॉय करते है ।
ऐसी ही सोशल मीडिया Premi Premika Ka Video काफी तेजी से वायरल हो रहे है । कहते है की जब किसी को किसी से प्यार होता है तो एक दूसरे के हर बात अच्छी लगने लगती है । दोनों एक दूसरे की जरूरते की खूब परवाह करते है । ये लोग प्यार में इतना मग्न होते है की दोनों एक दूसरे के बारे में कोई भी खराब बाते सुन्ना बिलकुल पसंद नहीं करते ।
शर्माकर भाग कड़ी हुई लड़की
कहते है प्यार में सब कुछ जायज़ होता है मगर कभी कभार कुछ ऐसा भी घटित हो जाते है की वो पलभर में आग के तरह चारो ओर फ़ैल जाते है । इस वीडियो में लड़का अपने प्रेमिका से मजाक करता है, मजाक भी इस तरह से की बेचारी लड़की शर्माकर भाग जाती है ।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में लड़का लड़की को रोड पर साथ में चलते देखा जा सकता है , और तभी लड़की की प्रेमी अपने दोनों टांगो को टेढ़ा कर चलने लगता है । वो इस तरह से चलने लगता है जैसे की वो चलने ने असमर्थ हो । ये सभ देख लड़की शर्मा जाती है ।
लड़की लड़का को ठीक से चलने के लिए कहती है, मगर लड़का नहीं रुकता है । वो ऐसी ही चलता रहता है । सार्वजनिक स्थल अपने प्रेमी के ऐसी हरकत देख बेचारी लड़की वह से भागने लगती है । जिसे देख लड़का दौड़कर उसके करीब पहुंच जाते है और ठीक तरह से चलना शुरू कर देते है । हालांकि बाद में दोनों ही अपनी हसीं को रोक नहीं पाते और हसने लगते है ।
देखें Ladka Ladki Ka Video
लड़का लड़की की मजाक से जुडी ये वीडियो काफी मजेदार है । वीडियो को देख आप भी कहेंगे की आज तक लड़का लड़की का प्यार मुहोब्बत से जुडी ऐसी फनी वीडियो नहीं देखा । देखें Ladka Ladki Ka Video
View this post on Instagram
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है । इस वीडियो को videonation.teb नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है । वीडियो देख लोग खूब एन्जॉय कर रहे है ।
हजारों के संख्या में लोग अभी तक इस वीडियो को देख चुके है । लोग इस Premi Premika Ka Video पर पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे है ।
Hungama24News पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।