People Dangerous Travelling on Train Roof: दुनिया में रोज करोड़ो लोग ट्रेन पर सफर करते है । लेकिन कुछ सफर देखने में ही इतना खतरनाक होता है की लोगों को अंडर तक हिला कर रख देता हैं ।
ट्रेन की सफर से जुडी एक ऐसी ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहे है । वीडियो में लोगो के हैरतअंगेज नज़ारा देख लोगों के साँसे अटक गई ।
People Dangerous Travelling on Train Roof
वायरल वीडियो में आप साफ़ साफ़ देख सकते है की ट्रेन के छत पर सैकडों के संख्या में इतने सारे लोग सवार है की ट्रेन की छत-वट कुछ भी ठीक से दिखाई नहीं दे रहा । वीडियो देख लोग भी काफी चुटकी ले रहे है । कुछ यूज़र्स का कहना है की यह तो शाहरुख़ का गाना चल छैंया.. छैंया का खतरनाक वर्जन है ।
ट्रेन के छत पर सफर कर रहे इतने लोगो को भीड़ में सबकी नज़रे ट्रेन के सबसे आखिरी डिब्बे के अंत में बैठे चाचा पर जा के अटक जाती हैं । चाचा को देख कुछ यूज़र्स ने कहा की गरीबी इंसान से क्या कुछ नहीं करवाता । ये तो पागलपाल के हद हैं ।
This is just crazy. pic.twitter.com/EN24A8F48g
— Naila Inayat (@nailainayat) October 6, 2022
इस वीडियो क्लिप को बांग्लादेश के बिलासपुर का बताया जा रहा है । इस वीडियो को ट्विटर पर लाखों के संख्या में लोग देख चुके हैं और वीडियो देख लोग भी काफी फनी फनी कमेंट कर रहे हैं ।
आपको बतादें, ये कोई पहली बार नहीं है जब बांग्लादेश से ट्रेन से जुडी कोई वीडियो वायरल हुआ हो । इस तरह के वीडियो बांग्लादेश में अक्सर वायरल होती रहती है ।
View this post on Instagram
इस वीडियो में भी आप देख सकते हैं की, कैसे एक महिला ट्रेन के छत पर चढ़ने का जबरदस्त प्रयास कर रही हैं । ट्रेन के छत पर पहले से बैठे लोग भी महिला की मदत करने के काफी कोशिस करते हैं । इतने में ही एक पुलिसवाला डंडा लेकर वहा पर पहुंच जाता हैं जिसे वो महिला ट्रेन के छत पर चढ़ने में कामयाब नहीं हो पाती हैं ।
Visit Homepage : Hungama 24 News