School Girl Ka Viral Dance Video: काफी समय बाद डांस के शौकीन लोगों को एक नया सांग्स ‘पतली कमरिया मोरी हाय हाय’ मिल गया है जो लोगों को दीवाना बना रखा है । इन दिनों आप कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म को स्क्रॉल करले, सब जगह बस यही गाना सुनाई देंगे ।
ये सांग्स पिछले काफी समय से ट्रेंडिंग में बने हुए है । लोग इस गानें पर बहुत सारे रील वीडियो, शार्ट वीडियो, टिकटक वीडियो बना रखा है जो धढ़ेले से वायरल हो रहे है । ऐसा ही एक स्कूली लड़कियों के डांस वीडियो (School Girl Dance Video) ने सोशल मीडिया पर तूफ़ान मचा रखा है ।
School Girl Dance Video हुवा वायरल
वायरल वीडियो में 4 स्कूली लड़किया स्कूल ड्रेस में पहने नज़र आ रही है । इस वीडियो में जैसे ही 3 (तीन) लड़कियां ‘मुआह!’ के हिस्से पर फ्लाइंग किस करती हैं, कैमरा के फोकस चौथी लड़की पर हो जाती है और वो ‘पतली कमरिया मोरी हाय हाय ‘ गानें पर कमर मटकाती हुई डांस करने लगती है । इसके बाद कैमरा आगे पीछे घूमती रहती है और चारों लड़कियां मजेदार तरीके से डांस करती जाती है ।
इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है । वीडियो में लड़कियों के एक्सप्रेशन भी देखने लायक है । इस वीडियो को लोग बार बार देख रहे है । बड़ी संभावना है की आप सबने भी इस वीडियो को जरूर देखे होंगे । वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर कर रहे है ।
एक यूज़र्स मजाक करते हुए लिखा है, ” मेरी बेटी डॉक्टर इंजीनियर बनेगी” तो वही दूसरे यूज़र्स लिखते है, ” सोचिये अगर ये वीडियो स्कूल के प्रिंसिपल देखले तो वो भी डांस करने से अपने आप को नहीं रोक पाएंगे” ।
देखें – School Girl Dance Video
स्कूली लड़कियों के वायरल हो रहे इस डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई यूजर्स द्वारा शेयर किया जा रहा है । यूट्यूब पर भी इसे कई यूज़र्स से अपने अपने अकाउंट पर शेयर किया है । इस वीडियो को अभी तक यूट्यूब पर 1 करोड़ 30 लाख से अधिक बार देखा गया है । वीडियो को 4 लाख 61 हजार से ज्यादा लोग लाइक किया है ।
Hungama24News पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।